Sat. May 4th, 2024

इंदौर। प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में अच्छा करने और प्रगति करने का प्रयास करता है लेकिन उसके प्रयास सफल होने पर वर्तमान समय में लोगों में राग द्वेष एवं ईर्ष्या की बढ़ती प्रवृत्ति एवं भावों के करण उनसे अच्छे लोगों के अच्छे काम एवं उनकी प्रगति देखी नहीं जाती, एसी प्रवृत्ति समाज के विकास में बाधक है। जिसने राग द्वेष को जीत लिया वही सच्चा धर्मात्मा है वही सत्पुरुष है एवं उसी का मोक्ष मार्ग प्रशस्त होता है।
यह कहना है अंतर्मुखी पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का। वह छत्रपति नगर में आज भगवान आदिनाथ से महावीर जयंती तक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं सामाजिक संसद के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही प्रभात फेरी एवं श्री जी की शोभायात्रा के पश्चात धर्म सभा को संबोधित कर रहे मुनि श्री ने आगे कहा कि श्रावकों को सभी साधुओं के प्रति समान दृष्टि एवं श्रद्धा रखने से एवं उनकी आराधना भक्ति करने से पुण्य मिलता है ना कि किसी संघ विशेष के साधु की आराधना भक्ति करने से पुण्य मिलता है।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रवचन के पूर्व आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर से मुनि श्री के सानिध्य में प्रभात फेरी एवं श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई मार्ग में जगह-जगह लोगों ने श्री जी की आरती उतारी एवं मुनि श्री का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, संसद के महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉक्टर जैनेंद्र जैन, स्वर्ण रथ सारथी कुशलराज पमपम, वितुल अजमेरा, राजेंद्र सोनी, बाहुबली पांड्या संजय पापड़ी वाल,विपुल बांझल , भूपेंद्र जैन, कमल जैन चैलेंजर, दिलीप जैन, हेमंत मोदी, एम के जैन, निलेश जैन टैलेंट देवेन्द्र सोगानी रिषभ पाटनी आदि गणमान्य उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *