Sat. May 4th, 2024

भोपाल । मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने अपने शासन के पहले दिन से ही कई बड़े व महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सर्व धर्म के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अहिंसा धर्म के मार्ग को आगे बढ़ाने का कार्य सदैव किया गया है। इसी के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मध्य प्रदेश में 21 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में मांस बिक्री पर प्रतिबंध करने के आदेश जारी किए है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही सर्वधर्मिय संत कदम संगठन ने मप्र शासन से यह मांग की थी, कि 21 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में बूचड़खाने बंद रखें जाए। और इस मांग को स्वीकार करते हुए सीएम मोहन यादव ने यह ऐतिहासिक निर्णय लेकर न सिर्फ अपना धर्म के प्रति रूझान व भावना दिखाई है, बल्कि देशभर के अन्य मुख्यमंत्रियों व अधिकारियों, शासन प्रशासन व समस्त जनता के लिए भी एक मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मास विक्रय पर प्रतिबंध को लगाने के निर्णय को बहुत ही उपकारी मानकर संत कदम संगठन आपको धन्यवाद देता है।

बता दें कि, 21 अप्रैल को महावीर जयंती रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान महावीर के जन्मदिवस को तीर्थकर के रूप में मनाया जाता है। इसी को लेकर संत कदम संगठन ने मध्य प्रदेश शासन से इस विशेष दिन पर प्रदेश भर में मांस बिक्री पर प्रतिबंध करने की अपील की थी, जिसे मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वीकार किया गया है। आदेश के तहत अब राज्य में कल यानी 21 अप्रैल को मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। प्रदेश में 21 अप्रैल रविवार को मांस बिक्री नहीं होगी। महावीर जयंती के मौके पर नगरीय क्षेत्र में संचालित मांस की दुकानें और पशुवध गृह बंद रहेंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी जिलों के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन, गौश्त विक्रय करते पाया जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाहीं की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *